सकरा में दहेज के लिए शादी से इनकार
सकरा. थाना क्षेत्र के मंडई खुर्द गांव में दहेज में बाइक, फ्रिज व कलर टीवी नहीं मिलने से नाराज वर पक्ष वालों ने शादी से इनकार कर दिया. इसको लेकर लड़की के पिता वैशाली जिले के डढ़ुआ निवासी मो आले ने सकरा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आले ने बताया कि […]
सकरा. थाना क्षेत्र के मंडई खुर्द गांव में दहेज में बाइक, फ्रिज व कलर टीवी नहीं मिलने से नाराज वर पक्ष वालों ने शादी से इनकार कर दिया. इसको लेकर लड़की के पिता वैशाली जिले के डढ़ुआ निवासी मो आले ने सकरा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आले ने बताया कि मंडई खुर्द निवासी मो मुस्तफा के पुत्र नूर चांद से उनकी लड़की की शादी तय हुई थी. दो दिन पूर्व लड़के का छेका कर दिया गया. शादी की तिथि नौ अप्रैल तय हुई. इसी बच लड़का पक्ष की ओर से दहेज में बाइक व अन्य सामानों की मांग की जाने लगी. नहीं देने पर शादी नहीं करने की चेतावनी दी है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.