एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में फिर हंगामा

– चिकित्सकों के देर से आने पर फूटा लोगों का गुस्सा संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर में शनिवार को दो-दो शव के पड़े रहने और चिकित्सकों के नहीं आने से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि वे लोग सुबह ग्यारह बजे से चिकित्सक के आने और शव के पोस्टमार्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 10:04 PM

– चिकित्सकों के देर से आने पर फूटा लोगों का गुस्सा संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर में शनिवार को दो-दो शव के पड़े रहने और चिकित्सकों के नहीं आने से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि वे लोग सुबह ग्यारह बजे से चिकित्सक के आने और शव के पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन चिकित्सक का कहीं पता नहीं है. सूचना मिलने पर प्राचार्य ने पहल की. अपराह्न करीब दो बजे चिकित्सक आये और बारी-बारी से दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया. तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ. बताया जाता है कि अहियापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर के किशोर सुबोध कुमार और मुशहरी थाना क्षेत्र के सदहरी के मो इकराम का शव पोस्टमार्टम के लिए रखा हुआ था. परिजन चिकित्सक के आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन काफी देर तक जब चिकित्सक पोस्टर्माटम के लिए नहीं आये और पता चला कि पोस्टमार्टम हाउस के चिकित्सकों का यही रवैया है, तो परिजन आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. शुक्रवार को भी चिकित्सकों की लेट-लतीफी के कारण मुशहरी थाना क्षेत्र के नरौली निवासी भूलन मांझी (45 वर्ष) के शव का पोस्टमार्टम में देरी होने पर लोगों ने हंगामा किया था. वर्जन हंगामे की सूचना मिली तब पहल कर लोगों को शांत करा दिया गया. वहीं एफएमटी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. डॉ उषा शर्मा, प्राचार्य, एसकेएमसीएच

Next Article

Exit mobile version