आठ को विवि लौटेंगे वीसी, प्रो वीसी देखेंगी रुटीन कार्य
मुजफ्फरपु.बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ पंडित पलांडे के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. वे आठ अप्रैल को पुन: काम पर लौटेंगे. इस संबंध में उन्होंने राजभवन व विवि कार्यालय को सूचना भेज दी है. अपने पत्र में उन्होंने एक बार फिर उनकी अनुपस्थिति में प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण को विवि के […]
मुजफ्फरपु.बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ पंडित पलांडे के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. वे आठ अप्रैल को पुन: काम पर लौटेंगे. इस संबंध में उन्होंने राजभवन व विवि कार्यालय को सूचना भेज दी है. अपने पत्र में उन्होंने एक बार फिर उनकी अनुपस्थिति में प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण को विवि के रू टीन कार्य देखने की जिम्मेदारी दिये जाने की वकालत की है. गौरतलब है कि प्रतिकुलपति ने गत 20 मार्च को राज्यपाल को पत्र लिख कर कुलपति की अनुपस्थिति में संचिकाएं उनके पुणे स्थित आवास पर भेजे जाने में परेशानी की बात कह वित्तीय व नीतिगत मामलों में दिशा-निर्देश मांगा था. हालांकि अभी तक उसका कोई जबाव नहीं आया है.