हत्यारे की गिरफ्तारी के बजाये उसे संरक्षण दे रही पुलिस
संवाददाता, मुजफ्फरपुरसकरा थाना कांड संख्या 28/15 के हत्या के नामजद अभियुक्तों को जेल भेजने के बजाये घटना की तिथि से उसके संरक्षण में पुलिस तैनात है. जिसको लेकर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा की ओर से 16 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जिलाधिकारी के समक्ष शुरू होगा. आमरण अनशन पर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष रामवृक्ष […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरसकरा थाना कांड संख्या 28/15 के हत्या के नामजद अभियुक्तों को जेल भेजने के बजाये घटना की तिथि से उसके संरक्षण में पुलिस तैनात है. जिसको लेकर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा की ओर से 16 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जिलाधिकारी के समक्ष शुरू होगा. आमरण अनशन पर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष रामवृक्ष राम, मृतक के पिता प्रमोद कुमार चौधरी, इफ्टू के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश दास कनौजिया बैठेंगे. उक्त जानकारी सभा के जिला कमेटी सदस्य रूदल राम ने दी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी, एसएसपी, डीआइजी, आइजी, एसडीओ पूर्वी को सूचना दी है. जिसमें बताया कि संजीत कुमार चौधरी की सुनियोजित तरीके से हत्या हुई और हत्या के आरोपी मुखिया मनोज बैठा को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा रखी है. गांव में पंचायत बुलाकर लोगों की जन सुनवाई भी हुई. जिससे वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई. रूदल राम ने बताया कि आरोपी मुखिया पटना केस की पैरवी के लिए जाते है तो उन्हें सुरक्षा मुहैया होती है. ऐसे में हमारे पास आमरण अनशन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.