शिलान्यास के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं
संवाददाता, मुजफ्फरपुरगोबरसही प्रभात नगर रोड नंबर तीन के लोगों ने विधायक से मिल कर मुहल्ला में शिलान्यास के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य नहीं शुरू करने की शिकायत की. लोगों ने कहा कि विधायक पीसीसी सड़क निर्माण का श्श्लिान्यास दिसंबर में ही किया था, लेकिन आज तक उसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है. जबकि, […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरगोबरसही प्रभात नगर रोड नंबर तीन के लोगों ने विधायक से मिल कर मुहल्ला में शिलान्यास के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य नहीं शुरू करने की शिकायत की. लोगों ने कहा कि विधायक पीसीसी सड़क निर्माण का श्श्लिान्यास दिसंबर में ही किया था, लेकिन आज तक उसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है. जबकि, बारिश दो माह के अंदर शुरू हो जायेगी. विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही प्रयास कर सड़क के पक्कीकरण का काम शुरू करा देंगे.