क्राइम अपडेट:: नशा खुरानी ने मोतिहारी के वृद्ध को बनाया शिकार
मुजफ्फरपुर. बनारस से हृदय रोग का इलाज करा गोंदिया एक्सप्रेस से लौट रहे मोतिहारी मधुबन निवासी नवल किशोर पांडेय का नशा खुरानी गिरोह ने शिकार बना लिया. उन्हें ट्रेन में सवार यात्रियों ने मुजफ्फरपुर जंकशन पर बेहोशी ही हालत में उतार दिया. इधर, उनके परिजनों ने सदर अस्पताल में शनिवार सुबह भरती कराया. बताया है […]
मुजफ्फरपुर. बनारस से हृदय रोग का इलाज करा गोंदिया एक्सप्रेस से लौट रहे मोतिहारी मधुबन निवासी नवल किशोर पांडेय का नशा खुरानी गिरोह ने शिकार बना लिया. उन्हें ट्रेन में सवार यात्रियों ने मुजफ्फरपुर जंकशन पर बेहोशी ही हालत में उतार दिया. इधर, उनके परिजनों ने सदर अस्पताल में शनिवार सुबह भरती कराया. बताया है कि उनके पास से गिरोह ने आठ हजार रुपये उड़ा दिया है. वहीं, उनके पुत्र निर्भय कुमार पांडेय ने बताया कि जब वह रेल थाना में आवेदन देने पहुंचे तो उन्हें वहां से भगा दिया गया.