विज्ञापन, फोटो सिटी में अर्थ एजुकेशन नाम से है———————-संवाददाता, मुजफ्फरपुरअर्थ एडुकेशन के शाखा वन व टू में 11वीं की डेमो क्लास शुरू कर दी गई. कलमबाग रोड में बालाजी हुंडई के ऊपर स्थित ब्रांच वन तथा पंकज मार्केट सरैयागंज में बैंक ऑफ इंडिया के ऊपर स्थित ब्रांच टू शाखा में शुरू हुई डेमो क्लास में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. 11वीं के छात्रों ने डेमो क्लास में आइआइटी की तैयारी के लिए काफी संख्या में उपस्थित होकर उत्साह दिखा. वहीं अभी 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं व आइआइटी के तैयारी के नामांकन प्रारंभ हुआ है. उक्त जानकारी अर्थ एडुकेशन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई.
विज्ञापन :: फोटो :: अर्थ एडुकेशन की डेमो क्लास शुरू
विज्ञापन, फोटो सिटी में अर्थ एजुकेशन नाम से है———————-संवाददाता, मुजफ्फरपुरअर्थ एडुकेशन के शाखा वन व टू में 11वीं की डेमो क्लास शुरू कर दी गई. कलमबाग रोड में बालाजी हुंडई के ऊपर स्थित ब्रांच वन तथा पंकज मार्केट सरैयागंज में बैंक ऑफ इंडिया के ऊपर स्थित ब्रांच टू शाखा में शुरू हुई डेमो क्लास में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है