प्रशिक्षु आइपीएस को घूस देने वाला सख्त भेजा गया जेल

संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रशिक्षु आइपीएस सह मनियारी थानाध्यक्ष विशाल शर्मा को पांच हजार रुपये रिश्वत देने वाले सड़क निर्माण कंपनी जेकेएम इंफ्रा के सुपरवाइजर अरविंद कुमार को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि, दूसरे आरोपी डिप्टी प्रोजेक्टर मैनेजर बबलू मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश शुरू कर दी है. गिरफ्तारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 1:04 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रशिक्षु आइपीएस सह मनियारी थानाध्यक्ष विशाल शर्मा को पांच हजार रुपये रिश्वत देने वाले सड़क निर्माण कंपनी जेकेएम इंफ्रा के सुपरवाइजर अरविंद कुमार को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि, दूसरे आरोपी डिप्टी प्रोजेक्टर मैनेजर बबलू मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश शुरू कर दी है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अरविंद से काफी पूछताछ की, लेकिन अरविंद पहली बार घूस की रकम लेकर थाना आने की बात पर अड़ा रहा. हालांकि, एसएसपी ने इस मामले की जांच गहराई से कराने की बात कही है. एसएसपी ने कहा कि पूर्व थानेदार के क्रियाकलापों की जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा. गौरतलब है कि शुक्रवार को अरविंद पांच हजार रिश्वत लेकर सुरक्षा देने के बदले थानाध्यक्ष को देने पहुंचा था. उसे पता था कि अभी भी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ही है.

Next Article

Exit mobile version