डॉ अमित को मिलेगा डायबिटीज जागरूकता अवार्ड

फोटो डायबिटीज इंडिया एसोसिएशन 10 अप्रैल को चेन्नइ में करेगा सम्मानितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : डायबिटीज इंडिया एसोसिएशन शहर के फिजिशयन डॉ एके दास को डायबिटीज जागरूकता अवार्ड 2015 से सम्मानित करेगा. डॉ दास को यह सम्मान डायबिटीज पर 10 अप्रैल को चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में दिया जायेगा. एसोसिएशन के चैयरमैन डॉ बंशी साबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 1:04 AM

फोटो डायबिटीज इंडिया एसोसिएशन 10 अप्रैल को चेन्नइ में करेगा सम्मानितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : डायबिटीज इंडिया एसोसिएशन शहर के फिजिशयन डॉ एके दास को डायबिटीज जागरूकता अवार्ड 2015 से सम्मानित करेगा. डॉ दास को यह सम्मान डायबिटीज पर 10 अप्रैल को चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में दिया जायेगा. एसोसिएशन के चैयरमैन डॉ बंशी साबू ने सम्मान के लिए डॉ दास को आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा है कि डायबिटीज पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए डॉ दास का चयन किया गया है. देश के 25 डॉक्टरों की ओर से चलाये जा रहे डायबिटीज जागरूकता अभियान में डॉ दास ने बेहतर कार्य किया है. अभियान के तहत वे लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version