आवारा पशुओं का धड़पकड़ शुरू
संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के सड़कों में घूमने वाले आवारा पशुओं के खिलाफ नगर-निगम अभियान चला कर धड़पकड़ करेगा. शनिवार को निगम कर्मचारियों ने आधा दर्जन मवेशी को पकड़ा. जिसे कंपनीबाग स्थित बहलखाना में रखा गया है. अब इन पशुओं के मालिकों से निगम जुर्माना वसूलेगा. साथ ही आगे से शहर में पशु को खोल नहीं छोड़ने […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के सड़कों में घूमने वाले आवारा पशुओं के खिलाफ नगर-निगम अभियान चला कर धड़पकड़ करेगा. शनिवार को निगम कर्मचारियों ने आधा दर्जन मवेशी को पकड़ा. जिसे कंपनीबाग स्थित बहलखाना में रखा गया है. अब इन पशुओं के मालिकों से निगम जुर्माना वसूलेगा. साथ ही आगे से शहर में पशु को खोल नहीं छोड़ने की चेतावनी देगा.