रेल अधिकारी के एटीएम से उड़ाया बीस हजार
मुजफ्फरपुर. रेल पदाधिकारी अजय कुमार के एटीएम से साइवर अपराधियों ने बीस हजार रुपये उड़ा दिया. इस बाबत श्री कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि वह दोपहर में लेनिन चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे थे. वहां पहले से ही कुछ लोग कतार में खड़े थे. […]
मुजफ्फरपुर. रेल पदाधिकारी अजय कुमार के एटीएम से साइवर अपराधियों ने बीस हजार रुपये उड़ा दिया. इस बाबत श्री कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि वह दोपहर में लेनिन चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे थे. वहां पहले से ही कुछ लोग कतार में खड़े थे. उनकी बारी आने पहले एक युवक ने उन्हें पैसा निकालने दिया. वह दस हजार रुपये भी निकाले. जब वह वहां से निकल कर छाता चौक पहुंचे तो उनके मोबाइल पर पैसा निकासी का मैसेज आया. मैसेज देख वह लेनिन चौक पहुंचे. लेकिन, वहां से वे सभी युवक वहां से फरार हो गये थे.