14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष की गिरफ्तारी को कई जिलों में छापेमारी

मुजफ्फरपुर: कोर्ट परिसर में शुक्रवार की रात जिला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित महासचिव सच्चिदानंद सिंह पर मतगणना स्थल पर हुए चाकू से हमले के बाबत नगर थाना पुलिस ने मिठनुपरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार निवासी शीतल ठाकुर के पुत्र अधिवक्ता संतोष कुमार व एक अन्य वकील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस […]

मुजफ्फरपुर: कोर्ट परिसर में शुक्रवार की रात जिला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित महासचिव सच्चिदानंद सिंह पर मतगणना स्थल पर हुए चाकू से हमले के बाबत नगर थाना पुलिस ने मिठनुपरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार निवासी शीतल ठाकुर के पुत्र अधिवक्ता संतोष कुमार व एक अन्य वकील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मधुबनी, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर के कई इलाकों में छापेमारी की है. सूत्रों के अनुसार, एक टीम मधुबनी में कैंप भी कर रही है.

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद शुक्रवार को मतगणना हुआ. इसमें दूसरी बार महासचिव पद पर सच्चिदानंद सिंह ने कब्जा जमाया था. इसके बाद उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया था. इसी बीच अधिवक्ता संतोष कुमार व अन्य अधिवक्ता नवनिर्वाचित महासचिव से उलझ गये. इसी दौरान संतोष ने चाकू से उन पर हमला कर दिया. उनके मुंशी सरोज कुमार बीच-बचाव के लिए आगे आया. लेकिन उन्हें भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. घटना के बाद संतोष कुमार घर छोड़ कर फरार है. नगर पुलिस ने शुक्रवार की रात ही मिठनपुरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार स्थित शहरी आवास पर छापेमारी की थी, लेकिन वह घर पर नहीं था.
मधुबनी पुलिस से साधा संपर्क
संतोष कुमार मूल रूप से मधुबनी जिला के बाबू बरही प्रखंड के घनघौर गांव का रहने वाला है. उसके पिता रिटायर्ड जिला जज हैं. वे पटना में रहते हैं. पुलिस को आशंका है कि संतोष घटना को अंजाम देने के बाद अपने गांव भागा होगा. इसको लेकर नगर पुलिस ने मधुबनी पुलिस से संपर्क साधा है. हालांकि, देर शाम तक वहां से कोई विशेष सुराग हाथ नहीं लग सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें