डायन बता कर महिला व उसके परिजनों को पीटा, छह पर मामला दर्ज
रक्सौल. महुआवा थाना क्षेत्र के कुरमिनिया गांव में एक महिला को डायन बता कर मारपीट कर घायल कर दिया गया. उसके बचाव में आये पति और बच्चों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. उतना ही नहीं आरोपियों ने महिला के गले से सोने की चेन और पांच हजार रुपये निकाल दिया. पीडि़ता के पति […]
रक्सौल. महुआवा थाना क्षेत्र के कुरमिनिया गांव में एक महिला को डायन बता कर मारपीट कर घायल कर दिया गया. उसके बचाव में आये पति और बच्चों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. उतना ही नहीं आरोपियों ने महिला के गले से सोने की चेन और पांच हजार रुपये निकाल दिया. पीडि़ता के पति खेनहारी दास ने पुलिस को बताया कि ओवदन देकर छह लोगों को आरोपित किया है. आवेदन के अनुसार घटना दो अप्रैल शाम पांच बजे की बतायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रामधनी बैठा, काशी बैठा, राधेश्याम बैठा, राजेश्वर बैठा, गोपाल बैठा, राहुल बैठा सहित छह को आरोपित किया गया. थानाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में कांड दर्ज करने के लिए छौड़ादानो थाना को अग्रसारित कर दिया गया है.