शिक्षा जीवन का मास्टर चाबी
सकरा में जेवियर्स एकेडमी का उद्घाटन सकरा. प्रखंड के सुजाबलपुर मछही गांव मंे रविवार को जेवियर्स एकेडमी का उद्घाटन सांसद अजय निषाद, नगर विधायक सुरेश शर्मा व अमनौर विधायक मंटू सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सांसद श्री निषाद ने कहा कि शिक्षा जीवन की मास्टर चाबी है. जिस प्रकार मास्टर चाबी […]
सकरा में जेवियर्स एकेडमी का उद्घाटन सकरा. प्रखंड के सुजाबलपुर मछही गांव मंे रविवार को जेवियर्स एकेडमी का उद्घाटन सांसद अजय निषाद, नगर विधायक सुरेश शर्मा व अमनौर विधायक मंटू सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सांसद श्री निषाद ने कहा कि शिक्षा जीवन की मास्टर चाबी है. जिस प्रकार मास्टर चाबी से किसी भी ताले को खोला जा सकता है. उसी तरह शिक्षा से भविष्य के सभी ताले खुलते हैं. वहीं नगर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि अंग्रेजी शिक्षा अनिवार्य है, लेकिन उन्हें अंग्रेज नहीं बनायें. उन्होंने अंग्रेजी के माध्यम से भारतीय संस्कृति की शिक्षा देने की अपील की. समारोह को विधान पार्षद दिनेश सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक, पूर्व प्रमुख डॉ श्याम कल्याण, प्रखंड प्रमुख अनिल राम, नंद किशोर चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र झा, भाजयुमोध्यक्ष राजेश कुमार, वसुंधरा टीचर्स कॉलेज के प्रशासक कमल किशोर शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.