मधुबन में युवक को चाय में जहर पिलाया, मौत

कांटी/मुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में भूमि विवाद में रविवार को एक युवक को चाय में जहर मिला कर पिला देने से इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में उसकी मौत हो गयी. वह जय प्रकाश सहनी का पुत्र सुनील कुमार (20 वर्ष) था. घटना की बाबत श्री सहनी ने मेडिकल ओपी पुलिस को दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 10:04 PM

कांटी/मुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में भूमि विवाद में रविवार को एक युवक को चाय में जहर मिला कर पिला देने से इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में उसकी मौत हो गयी. वह जय प्रकाश सहनी का पुत्र सुनील कुमार (20 वर्ष) था. घटना की बाबत श्री सहनी ने मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में कहा है कि सुनील को सुबह में गांव के ही अर्जून सहनी अपने घर पर चाय पिलाने के लिए बुला कर ले गया. वहां वह अपने भाई विजय सहनी, माता रजिया देवी, बहन संगीता देवी के साथ मिल कर साजिश के तहत चाय में जहर मिला कर पिला दिया. जब सुनील घर आया तो बेहोश हो गया. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. भूमि विवाद में मारपीट कर किया घायलकांटी. कांटी थाना क्षेत्र के साइन गांव में रविवार को भूमि विवाद में भगवान लाल साह (55 वर्ष) को पट्टिदारों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. घटना की बाबत मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में श्री साल ने किसुनदेव साह, ओमप्रकाश साह, उत्तम कुमार व रौशन कुमार पर आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version