आरआर साहू के निदेशक को गोली मार लूटा

– फोटो है. माधव. आरआर साहू निदेशक- पटना से रात साढ़े तीन बजे लौट रहे थे घर- परिजनों ने कराया सदर अस्पताल में इलाजसंवददाता, मुजफ्फरपुरनगर थाना क्षेत्र के जवाहर लाल रोड स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के समीप शनिवार रात साढ़े तीन बजे हथियार के बल पर अपराधियों ने आरआर साहू स्टडी सेंटर के निदेशक यशस्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 11:04 PM

– फोटो है. माधव. आरआर साहू निदेशक- पटना से रात साढ़े तीन बजे लौट रहे थे घर- परिजनों ने कराया सदर अस्पताल में इलाजसंवददाता, मुजफ्फरपुरनगर थाना क्षेत्र के जवाहर लाल रोड स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के समीप शनिवार रात साढ़े तीन बजे हथियार के बल पर अपराधियों ने आरआर साहू स्टडी सेंटर के निदेशक यशस्वी आलोक से दो हजार रुपये छीन लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने निदेशक के पीठ में गोली मार दी. सदर अस्पताल में ऑपरेशन कर गोली को डॉक्टरों ने निकाला. निदेशक चेंबर ऑफ कॉमर्स गली स्थित प्रोफेसर टीएन चौधरी लेन के रहने वाले हैं. इस बाबत श्री आलोक ने नगर थाना में रविवार को शिकायत की है. यशस्वी आलोक ने बताया कि वह पटना से जवाहर लाल रोड प्रो. टीएन चौधरी लेन स्थित अपने आवास लौट रहे थे. इसी दौरान पल्सर बाइक सवार तीन अपराधियों ने घेर लिया. सिर में पिस्तौल सटा दिया. पैंट के पॉकेट से पर्स निकाल लिया. इसमें दो हजार रुपये नगर, डीएल, एटीएम निकाल लिया. विरोध करने पर पीठ में गोली मार दी. निदेशक के गिरने पर अपराधी फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया. रविवार को इलाज के बाद निदेशक ने नगर थाने में शिकायत की है. दूसरी तरफ, रविवार देर रात ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बीबीगंज रेलवे कॉलोनी के बाद बाइक सवार तीन अपराधियों ने 1400 रुपये छीन लिया था.

Next Article

Exit mobile version