एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में शिफ्ट हुआ विवि कार्यालय
मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि के कुलानुशासक, कुलसचिव, वित्त परामर्शी व वित्त अधिकारी सोमवार से एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में बैठेंगे और वहीं से कार्यों का निष्पादन करेंगे. इनके साथ-साथ इनके कार्यालय के स्टाफ व विवि लीगल सेक्शन के स्टाफ भी वहीं बैठेंगे. इसके लिए रविवार को विवि प्रशासनिक भवन से तमाम संचिकाओं को एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में […]
मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि के कुलानुशासक, कुलसचिव, वित्त परामर्शी व वित्त अधिकारी सोमवार से एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में बैठेंगे और वहीं से कार्यों का निष्पादन करेंगे. इनके साथ-साथ इनके कार्यालय के स्टाफ व विवि लीगल सेक्शन के स्टाफ भी वहीं बैठेंगे. इसके लिए रविवार को विवि प्रशासनिक भवन से तमाम संचिकाओं को एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में रख दिया गया. खुद कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे. यह व्यवस्था अस्थायी रुप से की गयी है. दरअसल नैक की तैयारी के मद्देनजर प्रशासनिक भवन के आंतरिक जीर्णोद्धार का कार्य होना है. यह सोमवार से ही शुरू होगा. कार्य पूरा होने तक यह व्यवस्था की गयी है. प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण कार्यों का निष्पादन अपने आवास से ही करेंगी. कुलपति डॉ पंडित पलांडे अस्वस्थता के कारण फिलहाल छुट्टी पर हैं. वे आठ अप्रैल को लौटेंगे. कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि जीर्णोद्धार का कार्य पूरा होने तक वे अपने आवास से ही कार्यों का निष्पादन करेंगे.