फोटो :: नगर विधायक ने योजनाओं का किया शिलान्यास
फोटो भी है—————संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर को सुंदर बनाने के लिये नगर विधायक सुरेश शर्मा ने रविवार को शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क व नाला निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई राशि का सदुपयोग ही जनता की सेवा है. शहर की सड़क उस शहर का आईना होती […]
फोटो भी है—————संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर को सुंदर बनाने के लिये नगर विधायक सुरेश शर्मा ने रविवार को शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क व नाला निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई राशि का सदुपयोग ही जनता की सेवा है. शहर की सड़क उस शहर का आईना होती है. इसी दिशा में प्रयास जारी है. विधायक प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 35.50 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इसमें 30.01 लाख की राशि जिला शहरी विकास अभिकरण तथा 5.49 लाख की राशि स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के माध्यम से खर्च होनी है. वार्ड 12 में दाउदपुर कोठी के नागेंद्र उपाध्याय वाली गली के 20.31 लाख की लागत से बनने वाली सड़क व नाला निर्माण का शिलान्यास किया. वहीं वार्ड 36 में शिवशंकर झा पथ में भुखलु पासवान वाली गली में 9.10 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य, वार्ड 33 में सातपुरा जकरिया कॉलोनी में 5.50 लाख की लागत से विभिन्न गलियों में सड़क व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर वार्ड पार्षद रविशंकर शर्मा, अरूण सिंह, लालू, हरिशचंद्र मिश्र, प्रमोद गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, विश्वास कुशवाहा, मो करीम, सनाउल्लाह, मो फिरदौस, सलीमा खातून, विनोद कुमार सिंह, नीलेश कुमार वर्मा, परिमल कुमार, जाहिर हुसैन आदि मौजूद थे.