नौ माह से नहीं मिला वेतन, विभाग व बैंक के लगा रहे चक्कर

मुजफ्फरपुर. मध्य विद्यालय मणिफुलकाहां काटी में नियोजित शिक्षक के पद पर बहाल प्रवीण कुमार को नौ महीने से वेतन नहीं मिला है. अगस्त 2014 में प्रवीण कुमार ने आवश्यक सभी कागजात विभाग को उपलब्ध करा दिया था. इसके बाद उनका योगदान कराया गया. तब से वह विद्यालय में अपनी सेवा दे रहे हैं. लेकिन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 1:04 AM

मुजफ्फरपुर. मध्य विद्यालय मणिफुलकाहां काटी में नियोजित शिक्षक के पद पर बहाल प्रवीण कुमार को नौ महीने से वेतन नहीं मिला है. अगस्त 2014 में प्रवीण कुमार ने आवश्यक सभी कागजात विभाग को उपलब्ध करा दिया था. इसके बाद उनका योगदान कराया गया. तब से वह विद्यालय में अपनी सेवा दे रहे हैं. लेकिन विभाग की ओर से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है. वेतन नहीं मिलने के बाद प्रवीण कुमार ने दर्जनों वरीय पदाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर भी काटे. हर बार अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आपका वेतन जल्द मिल जायेगा. इस दौरान प्रवीण कुमार से तीन बार फिर से सभी कागजात भी उपलब्ध कराने को कहा गया. उन्होंने विभाग को समय-समय पर कागजात उपलब्ध भी कराये. वेतन नहीं मिलने के बाद श्री कुमार ने 27 फरवरी को मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अपनी समस्या से अवगत कराया. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर श्री कुमार ने एक बार फिर मार्च में मुख्य सचिव को पत्र लिख कर अपनी समस्या बतायी. जिसमें उन्होंने कहा कि होली जैसे पर्व में भी उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है. प्रवीण कुमार ने कहा कि विभाग में जब भी वह गये तो वहां से उन्हें कहा गया कि बैंक में कागजात भेज दिये गये है. कागजात के वेरीफिकेशन के बाद वेतन मिल जायेगा. जब बैंक में श्री कुमार ने संपर्क साधा तो वहां से विभाग द्वारा सभी कागजात नहीं भेजे जाने की बात कही गयी.

Next Article

Exit mobile version