लड़की की शादी के लिए जुटाया गया सामान
फोटोसामाजिक सरोकार के तहत इनर ील क्लब ऑफ लिच्छवी के सदस्यों ने किया सहयोगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : इनर ील क्लब ऑफ लिच्छवी की ओर से रविवार को जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी के लिए सामान जुटाया गया. डॉ माधुरी सिंह के नेतृत्व में सदस्यों ने पहुंच कर सामर्थ्य के अनुसार सामान दिये. संस्था की […]
फोटोसामाजिक सरोकार के तहत इनर ील क्लब ऑफ लिच्छवी के सदस्यों ने किया सहयोगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : इनर ील क्लब ऑफ लिच्छवी की ओर से रविवार को जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी के लिए सामान जुटाया गया. डॉ माधुरी सिंह के नेतृत्व में सदस्यों ने पहुंच कर सामर्थ्य के अनुसार सामान दिये. संस्था की पूर्व अध्यक्षा मंजूषी द्विवेदी, डॉ वंदना लक्ष्मी, किरण, पिंकी श्रीवास्तव व रेखा सिंह ने बर्तन, घड़ी व पर्स, डॉ नीलिमा झा, उर्मिला सिंह, डॉ मेधा मुकुंद ने शादी के लिए 11 हजार की राशि प्रदान की. पूर्व अध्यक्षा ने कहा कि हमलोग हर वर्ष एक जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में सहायता करते हैं. इसी क्रम में यह सामान जमा किया गया है.