2016 में हो जायेगा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड का दोहरीकरण
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के दोहरीकरण का काम इस साल शुरू होगा, जिसे अगले साल तक पूरा कर लिया जायेगा. ये बात हाजीपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक एके मित्तल ने हाजीपुर रे मुजफ्फरपुर आने के क्रम में विभिन्न स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि अभी मुजफ्फरपुर से रामदयालु के बीच डबल लाइन है. […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के दोहरीकरण का काम इस साल शुरू होगा, जिसे अगले साल तक पूरा कर लिया जायेगा. ये बात हाजीपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक एके मित्तल ने हाजीपुर रे मुजफ्फरपुर आने के क्रम में विभिन्न स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि अभी मुजफ्फरपुर से रामदयालु के बीच डबल लाइन है.
मुजफ्फरपुर आने के क्रम में महाप्रबंधक ने सराय, गोरौल, रामदयालु स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. मुजफ्फ रपुर जंकशन पर दिन के 12.05 बजे पहुंचे और सबसे पहले प्लेटफॉर्म संख्या दो के अंतिम छोर तक गये. लाइन ठीक नहीं देख कर उन्होंने अधिकारियों से पूछा, ये क्या है. इसके बाद उन्होंने जम कर फटकार लगायी.
प्लेटफॉर्म के निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक पावर सब स्टेशन की ओर गये. उन्होंने इससे संबंधित ब्योरा तलब किया, तो सीनियर डीइइ एसके सिंह ने चुप्पी साध ली. इस पर महाप्रबंधक ने एडीआरएम सीएन झा से पावर सब-स्टेशन की जानकारी मांगी, जब एडीआरएम बोलने लगे, तो महाप्रबंधक ने कहा कि कोई भी काम मुंह जुबानी नहीं होना चाहिए. हर काम का ब्योगा कागज पर होना चाहिए. जल्दी से जल्दी पावर सब-स्टेशन का ब्योरा तैयार करके भेंजे.
इसके बाद महाप्रबंधक ऑटोमैटिक सिग्नल केबिन के लिए बन रहे नये भवन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूछा कि ये कब तक बन कर तैयार हो जायेगा. संबंधित अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. इसी दौरान इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने जीएम को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार, एडीआरएम सी एन झा, आरपीएफ के कमांडेंट लाल दीप भारती, एरिया मैनेजर राज कुमार, स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार, महेश कुमार आदि मौजूद थे.