बगैर पंजीयन शहर में चल रहे 73 विद्यालय
मुजफ्फरपुर: शहर में निजी स्कूलों के मनमानी के खिलाफ चौतरफा विरोध हो रहा है. विभिन्न संगठनों से लेकर अभिभावक प्रतिदिन सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग व प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इसी बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आयी है, जिसने शिक्षा विभाग व […]
मुजफ्फरपुर: शहर में निजी स्कूलों के मनमानी के खिलाफ चौतरफा विरोध हो रहा है. विभिन्न संगठनों से लेकर अभिभावक प्रतिदिन सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग व प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इसी बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आयी है, जिसने शिक्षा विभाग व स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली को कठघरा में खड़ा कर दिया है. शहर के टॉप 70 निजी स्कूलों का शिक्षा विभाग से पंजीयन ही नहीं है.
31 मार्च को 73 स्कूल के पंजीयन की निर्धारित समय सीमा समाप्त हो गयी. इस दौरान मात्र तीन स्कूलों ने ही पंजीयन के लिए शिक्षा विभाग में आवेदन दिया है. समय सीमा खत्म होने के बाद सर्व शिक्षा अभियान ने स्कूलों को नोटिस भेजना शुरू किया है. दूसरी तरफ कुछ स्कूलों को अभी तक शिक्षा विभाग ने दोबारा पंजीयन के लिए नोटिस भी नहीं भेजा है. दोबारा पंजीयन में भी विद्यालय की जांच के बाद स्वीकृति दिया जाना है.
शिक्षा विभाग के कोई आंकड़ा नहीं
शहर में तत्काल सर्व शिक्षा अभियान की ओर से 167 स्कूलों का रजिस्ट्रेशन जारी किया गया था. निजी स्कूल के खिलाफ आंदोलन कर रहे विभिन्न संगठनों के अनुसार जिले में धड़ल्ले से पांच सौ से अधिक निजी स्कूल बगैर पंजीयन के चल रहे हैं. गलत ढंग से चल रहे निजी स्कूल का कोई आंकड़ा भी शिक्षा विभाग के पास नहीं है. अभिभावकों का कहना है कि वैसे निजी स्कूलों में सीबीएसइ के नियम का पालन नहीं हो रहा है.