डॉ पीके शरण ने मूल्यांकन निदेशक पद से दिया इस्तीफा

फोटो :: विवि का लोगो- तीन अप्रैल को परीक्षकों के साथ केंद्र पर हुआ था विवाद – डॉ रणधीर कुमार सिन्हा बनाये गये नये निदेशक- मामला स्नातक पार्ट वन परीक्षा की कॉपी जांच कासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन कॉपियों के मूल्यांकन निदेशक डॉ पीके शरण ने सोमवार को अचानक अपने पद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 7:04 PM

फोटो :: विवि का लोगो- तीन अप्रैल को परीक्षकों के साथ केंद्र पर हुआ था विवाद – डॉ रणधीर कुमार सिन्हा बनाये गये नये निदेशक- मामला स्नातक पार्ट वन परीक्षा की कॉपी जांच कासंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन कॉपियों के मूल्यांकन निदेशक डॉ पीके शरण ने सोमवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वे सुबह स्वयं प्रतिकुलपति के आवास पर पहुंचे व उन्हें इस्तीफा सौंप दिया. वे परीक्षकों के व्यवहार व मूल्यांकन केंद्र के माहौल से आहत बताये जाते हैं. उनके अचानक लिये गये इस फैसले की सूचना तत्काल परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार को दी गयी. इसके बाद आनन-फानन में पार्ट वन कॉपियों की जांच के ऑब्जर्वर डॉ रणधीर कुमार सिन्हा को नया मूल्यांकन निदेशक मनोनीत कर दिया गया. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि डॉ सिन्हा मूल्यांकन के दौरान ऑब्जर्वर की भूमिका भी निभायेंगे. गौरतलब है कि गत तीन अप्रैल को विवि परीक्षा भवन स्थित केंद्र पर मूल्यांकन निदेशक डॉ पीके शरण के साथ परीक्षकों की बकझक हुई थी. परीक्षक जूनियर शिक्षक को प्रधान परीक्षक बनाये जाने से नाराज थे. उन लोगों ने काफी हंगामा किया. इस दौरान डॉ शरण के साथ भी उनकी काफी बकझक हुई थी. स्थिति इतनी बिगड़ गयी थी कि मूल्यांकन निदेशक को खुद को बचाने के लिए कंट्रोल रू म में जाना पड़ा. बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने स्थिति को संभाला व कई प्रधान परीक्षकों को बदल दिया. हंगामा करने वाले सभी परीक्षक संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक थे. बताया जा रहा है कि डॉ पीके शरण उस घटना से काफी आहत थे. इसी कारण उन्होंने मूल्यांकन निदेशक के पद से इस्तीफा दिया है.

Next Article

Exit mobile version