भागलपुर कारा भेजे जायेंगे कुछ नक्सली
मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से कई और बड़े नक्सलियों को भागलपुर विशेष कारा भेजा जायेगा. जिसकी तैयारी की जा रही है. जेल मुख्यालय ने भागलपुर विशेष कारा भेजे जाने वाले नक्सलियों को चिंहित करने का निर्देश दिया है. चिंहित नक्सलियों की सूची बना मुख्यालय को भेजा जायेगा तथा मुख्यालय की मुहर लगने के […]
मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से कई और बड़े नक्सलियों को भागलपुर विशेष कारा भेजा जायेगा. जिसकी तैयारी की जा रही है. जेल मुख्यालय ने भागलपुर विशेष कारा भेजे जाने वाले नक्सलियों को चिंहित करने का निर्देश दिया है. चिंहित नक्सलियों की सूची बना मुख्यालय को भेजा जायेगा तथा मुख्यालय की मुहर लगने के बाद इन नक्सलियों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच भागलपुर विशेष कारा भेज दिया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में करीब 39 नक्सली बंद हैं, इनमें से दो दर्जन से अधिक बड़े नक्सली हैं. हालांकि सभी नक्सलियों को सेल में रखा गया है. जेल प्रशासन उन बड़े नक्सलियों पर नजर रख रही है, जिन पर दर्जनों मामले दर्ज हैं तथा जिनका संबंध इस जिले से है. इधर केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि जेल के अंदर जो नक्सली बदमाशी करेंगे, उन्हें भी दूसरे जेलों में शिफ्ट कर दिया जायेगा.