कोर्ट:: जिला बार एसोसिशन की पहली बैठक संपन्न

फोटो है. दीपक. संवाददाता, मुजफ्फरपुरव्यवहार न्यायालय स्थित बार लाइब्रेरी हॉल में जिला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी की प्रथम बैठक नव निर्वाचित अध्यक्ष नवल किशोर सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गयी. इसमें महासचिव सच्चिदानंद सिंह ने आगामी बैठक की रूप रेखा पर पदाधिकारियों से चर्चा की. वहीं पदाधिकारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 11:04 PM

फोटो है. दीपक. संवाददाता, मुजफ्फरपुरव्यवहार न्यायालय स्थित बार लाइब्रेरी हॉल में जिला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी की प्रथम बैठक नव निर्वाचित अध्यक्ष नवल किशोर सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गयी. इसमें महासचिव सच्चिदानंद सिंह ने आगामी बैठक की रूप रेखा पर पदाधिकारियों से चर्चा की. वहीं पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित कमेटी की जीत पर अधिवक्ताओं को बधाई दी. बैठक में उपाध्यक्ष जयमंगल प्रसाद, सुनीता कुमारी, जय प्रकाश सहाय, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार सिंह, केशव कुमार, विभूति नाथ झा, सहायक सचिव अरविंद कुमार सिंह, भास्कर कुमार, कोषाध्यक्ष महेश श्रीवास्तव के अलावा कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित थे.दूसरी ओर एडवोकेट एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष बीके लाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक को महासचिव राम शरण सिंह ने संबोधित किया तथा एसोसिएशन के विकास पर चर्चा किया गया. लोहिया विचार मंच के प्रमंडलीय अध्यक्ष पर मामला दर्जमुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के चाणक्य बिहार कॉलोनी गोबरसही निवासी अधिवक्ता प्रेम कुमार पासवान ने भावना को ठेस पहुंचाने व अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मामला दर्ज कराया है. जिसमें लोहिया मंच के प्रमंडलीय अध्यक्ष दुखी लाल यादव, छात्र राजद जिलाध्यक्ष अनुज कुमार वर्मा व मुकेश कुमार को आरोपित बनाया है.

Next Article

Exit mobile version