ऑडिटोरियम बुकिंग में फरजीवाड़ा
मुजफ्फरपुर: आम्रपाली ऑडिटोरियम बुकिंग के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर नगर निगम के राजस्व को क्षति पहुंचाने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब नगर सचिव ने संचिका की जांच की. निगम के अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से बुकिंग की गयी, लेकिन बुकिंग के बाद निगम के खजाने में राशि जमा […]
मुजफ्फरपुर: आम्रपाली ऑडिटोरियम बुकिंग के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर नगर निगम के राजस्व को क्षति पहुंचाने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब नगर सचिव ने संचिका की जांच की. निगम के अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से बुकिंग की गयी, लेकिन बुकिंग के बाद निगम के खजाने में राशि जमा नहीं की गयी.
निगम प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गया है.
बताया जाता है कि नगर निगम के आम्रपाली ऑडिटोरियम को भाड़े पर लगाने में खेल किया गया है. बुकिंग किसी एक हॉल की होती है, जबकि गलत ढंग से पैसे लेकर ऑडिटोरियम का सारा हिस्सा उपयोग के लिये दे दिया जाता है. नगर सचिव की जांच के दौरान पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
लीपापोती में जुटे सफेदपोश
मामला सामने आने के बाद नगर निगम प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फाइलों को खंगाला जा रहा है. वहीं ऑडिटोरियम बुकिंग से जुड़े कर्मचारी व शाखा प्रभारी से पूछ-ताछ की जा रही है. दूसरी ओर नगर निगम की राजनीति में पैठ रखने वाले एक सफेदपोश मामले को लीपापोती व बुकिंग से जुड़े कर्मचारी व प्रभारी के बचाव में जुटे हैं.
अनशन की चेतावनी
नगर निगम कामगार यूनियन के सचिव रामेश्वर राय ने बताया, इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो निगम कार्यालय में अनशन पर बैठेंगे. साथ ही सचिव ने नगर आयुक्त से मांग किया है कि पैसा का गबन करने वाले कर्मचारी से राशि वसूल की जाये. वहीं, नगर आयुक्त सीता चौधरी ने कहा कि मामले की पूरी जानकारी नहीं है. नगर सचिव मामले की जांच कर रहे हैं.