बंदरा में धान खरीद बंद
बंदरा. धान खरीदारी कर बुरे फंस गये पैक्स अध्यक्ष. लंबी जद्दोजहद के बाद प्रखंड के पैक्सों में धान खरीदारी शुरू हुआ था. जब धान खरीददारी ने गति पकड़ा तो अचानक समय सीमा समाप्त होने का हवाला देकर खरीद पर रोक लगा दी गयी. रोक लगने से पैक्स अध्यक्ष बुरे फंस गये हैं. पैक्स अध्यक्ष को […]
बंदरा. धान खरीदारी कर बुरे फंस गये पैक्स अध्यक्ष. लंबी जद्दोजहद के बाद प्रखंड के पैक्सों में धान खरीदारी शुरू हुआ था. जब धान खरीददारी ने गति पकड़ा तो अचानक समय सीमा समाप्त होने का हवाला देकर खरीद पर रोक लगा दी गयी. रोक लगने से पैक्स अध्यक्ष बुरे फंस गये हैं. पैक्स अध्यक्ष को चिंता इस बात की है कि जिस धान की खरीददारी हो गयी है अब उसका क्या होगा. जानकारी के अनुसार बडगांव में 74 क्विंटल, बंदरा में 169 क्विंटल, मतलुपुर में 770क्विंटल, पटसारा में1860 क्विंटल, हत्था में 2630 क्विंटल, मुन्नी बैंगरी में 1424 क्विंटल, पीरापुर में 436 क्विंटल, रामपुरदयाल में 1240 क्विंटल, सिमरा में 2447क्विंटल, तेपरी में 590 क्विटल धान अवशेष है. इस बाबत पटसारा के पैक्स अध्यक्ष रजनीश कुमारराजन ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर पैक्स द्वारा क्र य किये गये अवशेष धान को एसएफसी द्वारा क्र य नही किये जाने की शिकायत की है.