नहीं सुनी शिकायत तो हुआ तबादला
मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गुमटी के पास हनुमान मंदिर के निकट सोमवार को बाइक सवार युवक ने रोमा (काल्पनिक नाम ) नाम की युवती से दिनदहाड़े छेड़खानी की. शिकायत दर्ज कराने पहुंची रोमा को सदर थाने में तैनात दारोगा अजय ने खरीखोटी सुनाई. शिकायत मिलने पर एसएसपी सौरभ कुमार ने दारोगा का देर […]
मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गुमटी के पास हनुमान मंदिर के निकट सोमवार को बाइक सवार युवक ने रोमा (काल्पनिक नाम ) नाम की युवती से दिनदहाड़े छेड़खानी की. शिकायत दर्ज कराने पहुंची रोमा को सदर थाने में तैनात दारोगा अजय ने खरीखोटी सुनाई. शिकायत मिलने पर एसएसपी सौरभ कुमार ने दारोगा का देर रात तबादला कर दिया है.
उन्होंने इस संबंध में सदर बी के इंस्पेक्टर से रिपोर्ट तलब की है. जानकारी के अनुसार, रेवा रोड की रहने वाली रोमा सोमवार को ट्यूशन पढ़ कर वापस लौट रही थी. इसी बीच हनुमान मंदिर के निकट एक बाइक सवार युवक ने उसे टक्कर मार दी. जिस पर उसने विरोध जताया. विरोध जताने पर युवक ने उसकी पीठ पर थप्पड़ जड़ दिया और फरार हो गया. वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची, लेकिन ड्यूटी पर तैनात दारोगा अजय ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया. उसने युवती के साथ गलत व्यवहार किया. पुलिस के व्यवहार से दुखी रोमा घर वापस लौट आयी. इधर, देर रात एसएसपी सौरभ कुमार को मामले की जानकारी मिली. उन्होंने तत्काल प्रभाव से दारोगा अजय कुमार का तबादला पुलिस ऑफिस में करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है. वहीं, सदर बी के इंस्पेक्टर से रिपोर्ट तलब की है.
अपहरण का आरोप
पारू थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी सुदिष्ट राय ने पुत्र राज कुमार राय के अपहरण का आरोप नंदपुरी के दो लोगों पर लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.