सात पावर स्टेशन की बत्ती गुल

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच ग्रिड के दिन में ठप रहने से इससे जुड़े सात पावर स्टेशन में करीब चार घंटे तक ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई थी. दिन के 10 बजे से गुल बिजली दोपहर दो बजे बहाल हुई. विभागीय जानकारी के अनुसार कांटी में मरम्मत कार्य चलने के कारण ग्रिड की आपूर्ति बंद कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 8:23 AM

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच ग्रिड के दिन में ठप रहने से इससे जुड़े सात पावर स्टेशन में करीब चार घंटे तक ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई थी. दिन के 10 बजे से गुल बिजली दोपहर दो बजे बहाल हुई. विभागीय जानकारी के अनुसार कांटी में मरम्मत कार्य चलने के कारण ग्रिड की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी.

इसके कारण एसकेएमसीएच, एमआइटी, सिकंदरपुर, सीआरपीएफ कैंप,मैठी, बनघारा व कटरा पावर स्टेशन से जुड़े तीन लाख उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ा. उमस वाली गरमी में बिजली बंद होने से लोग बेचैन थे. शाम तीन बजे के करीब बिजली आपूर्ति चालू होने के बाद भी कई इलाकों में बिजली नहीं मिल पायी थी, लोकल फॉल्ट के कारण यह स्थिति थी. बालूघाट व सिकंदरपुर इलाके में शम पांच बजे के बाद ही बिजली आपूर्ति सामान्य हुई.

जीरो माइल फीडर ब्रेक डाउन
एसकेएमसीएच पावर स्टेशन से जुड़े जीरो माइल फीडर शाम पांच बजे से ब्रक डाउन में फंसा है. देर रात 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी. कनीय अभियंता को फोन लगाने पर उनका मोबाइल स्वीच ऑफ बताया. बिजली गुल रहने से जीरोमाइल अहियापुर समेत एक दर्जन मोहल्ले अंधेरे में डुबे हैं.

Next Article

Exit mobile version