पैसेंजर ट्रेन लेट, हंगामा

मुजफ्फरपुर: सीतामढ़ी से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के विलंब होने पर सोमवार की शाम यात्रियों ने जंकशन पर हंगामा कर दिया. बताया जाता है कि शाम 6 बजे तक पैसेंजर ट्रेन जंकशन पर नहीं आयी थी. ट्रेन के विलंब होते ही सिलौत, सीहो, ढ़ोली जाने वाले यात्री पूछताछ कार्यालय के समक्ष हंगामा करने लगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 8:24 AM

मुजफ्फरपुर: सीतामढ़ी से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के विलंब होने पर सोमवार की शाम यात्रियों ने जंकशन पर हंगामा कर दिया. बताया जाता है कि शाम 6 बजे तक पैसेंजर ट्रेन जंकशन पर नहीं आयी थी. ट्रेन के विलंब होते ही सिलौत, सीहो, ढ़ोली जाने वाले यात्री पूछताछ कार्यालय के समक्ष हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना मिलने पर एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी व स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर यात्रियों को शांत कराया.

पैसेंजर ट्रेन का लोकेशन पता किया. शाम छह बजे तक गाड़ी जुब्बा सहनी स्टेशन भी नहीं आयी थी. एरिया मैनेजर ने समस्तीपुर कंट्रोल से बात कर डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस का ठहराव सभी स्टेशन कर दिया, तब जाकर यात्री का हंगामा शांत हो पाया. यात्रियों का कहना था कि आये दिन ट्रेन विलंब रहती है.

मजिस्ट्रेट जांच में 74 धराये
जंकशन पर सोमवार को विभिन्न ट्रेनों में मजिस्ट्रेट जांच अभियान के तहत 74 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा. बताया जाता है कि सोनपुर से आये मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सोमवार को जंकशन से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेन, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 74 से अधिक यात्रियों को बेटिकट गिरफ्तार किया गया. इनसे लगभग 50 हजार से अधिक जुर्माना वसूल किया गया. वही 5 यात्रियों को जुर्माना अदा नहीं करने पर जेल भेज दिया गया. जांच अभियान के दौरान पकड़े जाने पर कुछ यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. इधर, विभिन्न ट्रेनों में स्क्वायड टू ने जांच अभियान के तहत दर्जनों यात्रियों को बेटिकट पकड़ा. उनसे 40 हजार से अधिक जुर्माना वसूल किया गया.

Next Article

Exit mobile version