11 को जागरूकता अभियान चलाये बैंक
मुजफ्फरपुर. केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल माह को जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसको लेकर 11 अप्रैल को सभी बैंक अपने सब सर्विस एरिया में ग्राहकों को प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाइ) के तहत ग्रामीणों को शिविर लगा कर जागरूक करें. साथ ही साथ पीएमजेडीवाई के तहत खोले गये खातों की जांच […]
मुजफ्फरपुर. केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल माह को जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसको लेकर 11 अप्रैल को सभी बैंक अपने सब सर्विस एरिया में ग्राहकों को प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाइ) के तहत ग्रामीणों को शिविर लगा कर जागरूक करें. साथ ही साथ पीएमजेडीवाई के तहत खोले गये खातों की जांच कर लें. सभी खातों में रुपये कार्ड, पासबुक आदि का वितरण करे. यह जानकारी एलडीएम डॉ हरे कृष्ण झा ने दी. शिविर के दौरान स्थानीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बैंक मित्र स्कूल व ग्रामीणों के बीच सभा कर उन्हें बैंक से मिलने वाली सुविधाओं की पूरी जानकारी दंे. शिविर में अगर कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसका खाता नहीं खुला है तो उनका खाता खोले. अभी सभी प्रखंडों में आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है.