मेंटेनेंस के लिए एमआइटी को मिला पुरस्कार

मुजफ्फरपुर.छात्रों के उपद्रव व शिक्षकों के बीच आपसी मन-मुटाव के लिए चर्चाओं में रहने वाले एमआइटी कॉलेज के नाम एक उपलब्धि जुड़ गयी है. इंजीनियरिंग वाच फॉर हायर एजुकेशन ने रख-रखाव के मामले में उसे सूबे के सर्वश्रेष्ठ तकनीकी कॉलेज के रू प में चुना है. इसके चयन के लिए आइआइटी खड़गपुर के अध्यापक डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 9:04 PM

मुजफ्फरपुर.छात्रों के उपद्रव व शिक्षकों के बीच आपसी मन-मुटाव के लिए चर्चाओं में रहने वाले एमआइटी कॉलेज के नाम एक उपलब्धि जुड़ गयी है. इंजीनियरिंग वाच फॉर हायर एजुकेशन ने रख-रखाव के मामले में उसे सूबे के सर्वश्रेष्ठ तकनीकी कॉलेज के रू प में चुना है. इसके चयन के लिए आइआइटी खड़गपुर के अध्यापक डॉ राघव मित्तल के नेतृत्व में एक कमेटी ने सूबे के तमाम इंजीनियरिंग कॉलेज का सर्वे किया किया था. कॉलेज को यह सम्मान दो अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया गया. खुद प्राचार्य डॉ अंजनी कुमार नथानी इसे लेने के लिए दिल्ली गये थे. वहां से लौट कर खुद प्राचार्य ने यह जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version