छात्रों ने प्राचार्य से की मांग, कक्षा नियमित चले
मुजफ्फरपुर.डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज में कक्षा नहीं चलने को लेकर छात्रों में रोष है. इसके विरोध में छात्र समागम की पहल पर छात्रों की एक बैठक हुई. इसमें छात्रों ने एक स्वर में माना कि शिक्षक छात्रों को पढ़ाना नहीं चाहते हैं. बार-बार छात्रों को अगले दिन आने को कहा जाता है. इससे […]
मुजफ्फरपुर.डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज में कक्षा नहीं चलने को लेकर छात्रों में रोष है. इसके विरोध में छात्र समागम की पहल पर छात्रों की एक बैठक हुई. इसमें छात्रों ने एक स्वर में माना कि शिक्षक छात्रों को पढ़ाना नहीं चाहते हैं. बार-बार छात्रों को अगले दिन आने को कहा जाता है. इससे सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है. बैठक के बाद छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले में प्राचार्य डॉ रामाश्रय पासवान से मिला व अपनी मांगे रखी. प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि 17 अप्रैल से कक्षाएं नियमित रू प से चलेगी. प्रतिनिधिमंडल में शानू संतोषी, राजेश रंजन, आमिर खान, आरिफ परवेज, सौरभ कुमार, दीपक कुमार, नीतू कुमारी, विभा कुमारी सहित अन्य छात्र शामिल थे.