बाइक-ऑटो की टक्कर में आधा दर्जन घायल
कुढ़नी. तुरकी ओपी के समीप मंगलवार को एनएच 77 पर बाइक-ऑटो की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिये कुढ़नी पीएचसी में भरती कराया गया था. घायलों की पहचान सोनपुर निवासी गुलाब सहनी (45), किरण कुमारी (18), सिमरन कुमारी (5) तथा राजेश शाह (45) के रूप में हुई है. […]
कुढ़नी. तुरकी ओपी के समीप मंगलवार को एनएच 77 पर बाइक-ऑटो की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिये कुढ़नी पीएचसी में भरती कराया गया था. घायलों की पहचान सोनपुर निवासी गुलाब सहनी (45), किरण कुमारी (18), सिमरन कुमारी (5) तथा राजेश शाह (45) के रूप में हुई है. घायलों में गुलाब सहनी और राजेश शाह की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए एसकएमसीएच रेफर कर दिया गया है. ओपीध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि ऑटो के मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में बाइक से टक्कर हो गई.