पटना ले जाने के क्रम में साहेबगंज बीइओ की तबीयत बिगड़ी
कुढ़नी. साहेबगंज बीइओ गायत्री कुमारी सिन्हा की तबीयत पटना ले जाने के क्रम में बिगड़ गई. जिसके बाद कुढ़नी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 77 पर स्थित एक लाइन होटल पर उन्हें विश्राम कराया गया. इसके बाद निगरानी की टीम ने बीइओ गायत्री सिन्हा से कई सवाल भी पूछे. गायत्री सिन्हा के साथ उनका पुत्र […]
कुढ़नी. साहेबगंज बीइओ गायत्री कुमारी सिन्हा की तबीयत पटना ले जाने के क्रम में बिगड़ गई. जिसके बाद कुढ़नी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 77 पर स्थित एक लाइन होटल पर उन्हें विश्राम कराया गया. इसके बाद निगरानी की टीम ने बीइओ गायत्री सिन्हा से कई सवाल भी पूछे. गायत्री सिन्हा के साथ उनका पुत्र भी था. इन दोनों को लेकर निगरानी की टीम यहां करीब 4 घंटे तक रुकी रही. इस दौरान लाइन होटल पर ग्राहकों के प्रवेश को रोक दिया गया था.