अब तहसीलदार नहीं बनायेंगे हैंड बिल

मनमानी पर नकेल – नगर आयुक्त के फैसले से तहसीलदारों में खलबली – कंप्यूटर सेक्शन से मिलने वाली सूची के आधार पर ही तहसीलदार करेंगे वसूली संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के तहसीलदार होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए अब हैंड बिल नहीं बनायेंगे. कंप्यूटर सेक्शन से प्रत्येक दिन मिलने वाले बकायेदारों की सूची के आधार पर ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 11:04 PM

मनमानी पर नकेल – नगर आयुक्त के फैसले से तहसीलदारों में खलबली – कंप्यूटर सेक्शन से मिलने वाली सूची के आधार पर ही तहसीलदार करेंगे वसूली संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के तहसीलदार होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए अब हैंड बिल नहीं बनायेंगे. कंप्यूटर सेक्शन से प्रत्येक दिन मिलने वाले बकायेदारों की सूची के आधार पर ही तहसीलदारों को टैक्स की वसूली करनी होगी. तहसीलदारों को प्रत्येक दिन उतने ही लोगों की सूची दी जायेगी, जितना वे आसानी से वसूली कर पायेंगे. सालों से तहसीलदार के मन मुताबिक चल रहे टैक्स वसूली के इस खेल पर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने लगाम लगा दिया है. इससे टैक्स वसूली के बदले अपनी पॉकेट गरम करने वाले कुछ तहसीलदारों में खलबली है. हालांकि, अधिकांश तहसीलदार व टैक्स दारोगा नगर आयुक्त के इस फैसला को जायज व निगम हित में बता रहे हैं. रोज शाम में देनी होगी रिपोर्ट निगम से मिलने वाली सूची के आधार पर वसूली की जो डिमांड राशि है, उसके अनुपात में तहसीलदारों ने कितनी राशि वसूली? यदि वसूली नहीं हुई है तो इसका क्या कारण है? तहसीलदारों को इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रत्येक दिन शाम में टैक्स दारोगा के माध्यम से नगर आयुक्त को देनी होगी…. बॉक्स के लिए… सिस्टम पर नकेल से 10 करोड़ के पार हुई आयनगर निगम इस सिस्टम को लागू करने के बाद वित्तीय वर्ष 2014-15 में टैक्स वसूली के लक्ष्य को पहली बार दस करोड़ के कर गया है. अबतक निगम की टैक्स वसूली लक्ष्य 50-60 फीसदी के बीच रहा है, लेकिन नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने तहसीलदारों पर नकेल कसते हुए जब से वसूली के नियमों में संशोधन किया है, तब से वसूली की रफ्तार पहले से कई गुना तेज हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version