ट्रक के धक्के से टूटा हाइटेंशन तार, बिजली आपूर्ति बाधित
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरट्रक के ठोकर से कच्ची-पक्की चौक से पूर्व पेट्रोल पंप के पास मुजफ्फरपुर-बरौनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजली का हाइ टेंशन तार टूट गया. इस वजह से काफी देर तक सड़क जाम हो गयी. इस इलाके के आठ ट्रांसफॉर्मरों से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. हालांकि तार टूटते ही फीडर से लाइन कट गया. […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरट्रक के ठोकर से कच्ची-पक्की चौक से पूर्व पेट्रोल पंप के पास मुजफ्फरपुर-बरौनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजली का हाइ टेंशन तार टूट गया. इस वजह से काफी देर तक सड़क जाम हो गयी. इस इलाके के आठ ट्रांसफॉर्मरों से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. हालांकि तार टूटते ही फीडर से लाइन कट गया. इस कारण कई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एस्सेल के अधिकारियों को दी. ऑपरेशन एंड मेंटनेंस टीम वहां पहुंची और टूटी हाइ टेंशन तार को हटा कर सड़क खाली कराया. इस क्षेत्र में नया पोल लगाने व तार बदलने में टीम जुटी हुई है. घटना के बाद इस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित है. कंपनी के पीआरओ आसिफ मसूद ने बताया कि ट्रक के धक्के से कई पोल के तार क्षतिग्रस्त हैं. दो पोल का तार लगा दिया गया है. अन्य पोल का तार लगाने का काम जारी है. बिजली का तार टूटने से एनएच स्थित एयरटेल ऑफिस का एरिया, मधौली धर्मदास, माधोपुर सुस्ता समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोग हलकान हैं.