्रपरीक्षक बनाये गये, कॉलेज नहीं कर रहा रिलीव
मुजफ्फरपु.बीआरए बिहार विवि में पार्ट वन की कॉपियों की जांच के लिए परीक्षक बनाये गये शिक्षकों को कॉलेज रिलीव नहीं कर रही है. ऐसे सभी मामले संबद्ध कॉलेजों से जुड़े हैं. शिक्षक लगातार इसकी शिकायत लेकर विवि पहुंच रहे हैं. मंगलवार को आरएसएस कॉलेज चोचहां के शिक्षक डॉ ध्रुव कुमार सिंह भी कुछ ऐसी ही […]
मुजफ्फरपु.बीआरए बिहार विवि में पार्ट वन की कॉपियों की जांच के लिए परीक्षक बनाये गये शिक्षकों को कॉलेज रिलीव नहीं कर रही है. ऐसे सभी मामले संबद्ध कॉलेजों से जुड़े हैं. शिक्षक लगातार इसकी शिकायत लेकर विवि पहुंच रहे हैं. मंगलवार को आरएसएस कॉलेज चोचहां के शिक्षक डॉ ध्रुव कुमार सिंह भी कुछ ऐसी ही शिकायत लेकर विवि पहुंचे व परीक्षा नियंत्रक से शिकायत की. इससे पूर्व पार्ट वन की कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान भी इस तरह का विवाद हुआ था, तब प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने दो कॉलेजांे के प्राचार्य से जवाब-तलब किया था. हालांकि इसका फिलहाल कोई असर होता नहीं दिख रहा.