शिक्षक बहाली के मेधा सूची में गड़बड़ी की शिकायत
– डीएम ने नगर आयुक्त को दिये जांच के आदेश – नगर आयुक्त ने डीइओ से लाइब्रेरियन बहाली का मांगा डिटेल रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम से माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक बहाली के लिए प्रकाशित मेधा सूची में गड़बड़ी करने की शिकायत डीएम से की गयी है. इसके बाद डीएम अनुपम कुमार ने मामले की […]
– डीएम ने नगर आयुक्त को दिये जांच के आदेश – नगर आयुक्त ने डीइओ से लाइब्रेरियन बहाली का मांगा डिटेल रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम से माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक बहाली के लिए प्रकाशित मेधा सूची में गड़बड़ी करने की शिकायत डीएम से की गयी है. इसके बाद डीएम अनुपम कुमार ने मामले की जांच-पड़ताल कर जांच प्रतिवेदन नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा को देने को कहा है. इसके लिए एक सप्ताह की समय-सीमा निर्धारित की गयी है. संस्कृत विषय के लिए एक महिला ने आवेदन दिया था, लेकिन उसका नाम मेधा सूची में नहीं आया. इसके बाद महिला नियोजन शाखा के कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत डीएम से की थी. इधर, नगर आयुक्त ने नगर क्षेत्र में लाइब्रेरियन की होने वाली बहाली के लिए कितने आवेदन आये हैं? आवेदन कहां और कब जमा किये गये थे? इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांगी है. इसको लेकर नगर आयुक्त ने डीइओ को एक पत्र भेजा है.