संशोधित महिला सिपाही के पति पर एफआइआर का आदेश

-एसएसपी ने विद्यानंद को दी चेतावनी-महिला थाने में दर्ज होगी प्राथमिकी -पति पर लगा है प्रताडि़त करने का आरोप -2 अप्रैल से सदर अस्पताल में भरती है निधि वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: महिला सिपाही निधि को प्रताडि़त करने पर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने उसके पति विद्यानंद कुमार पर एफआइआर करने का निर्देश दिया है. निधि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 12:04 AM

-एसएसपी ने विद्यानंद को दी चेतावनी-महिला थाने में दर्ज होगी प्राथमिकी -पति पर लगा है प्रताडि़त करने का आरोप -2 अप्रैल से सदर अस्पताल में भरती है निधि वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: महिला सिपाही निधि को प्रताडि़त करने पर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने उसके पति विद्यानंद कुमार पर एफआइआर करने का निर्देश दिया है. निधि के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसके पूर्व निधि एसएसपी से मिली. बीएमपी पंद्रह में कार्यरत उसके पति विद्यानंद को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के कई पदाधिकारी शुक्रवार से ही पति-पत्नी के बीच सुलह कराने को लेकर सक्रिय है. निधि का कहना था कि उसके पति ने अपनी गलती को स्वीकार किया है. हालांकि वह फिलहाल विवि कैंपस में र्क्वाटर में रह रही है. यहां बता दें कि मूल रूप से पूर्णिया की रहने वाली निधि की चार साल पूर्व विद्यानंद से शादी हुई थी. वह सहरसा का रहने वाला है. शादी के बाद से ही उसने प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था. उसके ससुराल वाले दस लाख दहेज की डिमांड कर रहे थे. एक हफ्ते पूर्व उसे सहरसा स्थित ससुराल में मारपीट कर बंधक बना लिया गया था. घर में कैद कर उसका खाना पीना बंद कर दिया गया था. 2 अप्रैल को वह भाग कर किसी तरह मुजफ्फरपुर आयी थी. उसकी हालत देख सदर अस्पताल में उसे भरती कराया गया था. वह फिलहाल अपनी बहन के साथ रह रही है. .

Next Article

Exit mobile version