द्रोण कोचिंग के छात्रों ने गुरुकुल में पायी सफलता
संवाददाता,मुजफ्फरपुर द्रोण कोचिंग के छात्रों ने गुरुकुल में सफलता पायी है. गुरुकुल कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में नामाकंन के लिए आयोजित परीक्षा में कोचिंग के 9 छात्रों ने सफलता पायी है. स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि अनुराग सांकृत्य, अंकित कुमार, चिरंतन कुमार, िऋतिक रौशन, रुपेश कुमार, शिवेस कुमार, रबिंदु कुमार, दीपक कुमार व सुधांशु कुमार परीक्षा […]
संवाददाता,मुजफ्फरपुर द्रोण कोचिंग के छात्रों ने गुरुकुल में सफलता पायी है. गुरुकुल कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में नामाकंन के लिए आयोजित परीक्षा में कोचिंग के 9 छात्रों ने सफलता पायी है. स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि अनुराग सांकृत्य, अंकित कुमार, चिरंतन कुमार, िऋतिक रौशन, रुपेश कुमार, शिवेस कुमार, रबिंदु कुमार, दीपक कुमार व सुधांशु कुमार परीक्षा में चयनित हुए है. सफलता पर स्कूल के प्राचार्य व निदेशक ने सभी छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी है.