अयाची ग्राम की घटना: स्वर्ण व्यवसायी के घर लाखों की चोरी

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाची ग्राम में स्वर्ण व्यवसायी प्रभुनाथ साह के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. व्यवसायी के रिश्तेदार इंद्रजीत कुमार साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, प्रभुनाथ साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 6:53 AM
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाची ग्राम में स्वर्ण व्यवसायी प्रभुनाथ साह के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. व्यवसायी के रिश्तेदार इंद्रजीत कुमार साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, प्रभुनाथ साह का अयाची ग्राम रोड नंबर एक में मकान है. उनका असम में सोना चांदी का व्यवसाय है. फरवरी में वह असम से मुजफ्फरपुर आये थे. सात-आठ दिन रह कर वह असम लौट गये. उनका घर बंद था. सोमवार की रात चोरों ने व्यवसायी के घर को निशाना बनाते हुए हाथ साफ कर दिया. पड़ोसी संतोष ने घर का ताला टूटा देख प्रभुनाथ के रिश्तेदार इंद्रजीत को फोन कर जानकारी दी. वह भाग कर अयाची ग्राम पहुंचा. चोरों ने मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ दिया था. वही कमरे में रखे आलमारी को तोड़ कर सोने का आभूषण, चांदी, पंद्रह हजार नगदी, एलसीडी टीवी, पंखा सहित लाखों का माल गायब कर दिया. इंद्रजीत ने बताया कि वह वैशाली जिले के जारंग बेलसर का रहने वाला है. प्रभुनाथ साह उनका बहनोई है. उसका भी भगवानपुर थाना के इमायदपुर में सोना-चांदी का कारोबार है.
अहियापुर में दवा दुकानदार से मारपीट
दवा दुकानदार सुमित कुमार सुमन ने मारपीट व गाली-गलौज करने की प्राथमिकी अहियापुर थाने में करायी है. शीतलागली निवासी रंजीत कुमार, छोटू व सिकंदरपुर के गोविंद पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, सुमित की जीरोमाइल चौक पर राजा मेडिकल हॉल नाम से दुकान है. उसके दुकान के स्टाफ धीरज से तीनों आरोपित गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. विरोध करने पर सुमित से भी र्दुव्‍यवहार किया गया. आसपास के लोगों के जुटने पर दो आरोपित को पकड़ लिया गया. दोनों ने उसे चेतावनी भी दी.

Next Article

Exit mobile version