टाइल्स व्यवसायी से जमीन रजिस्ट्री के नाम पर पांच लाख की ठगी

-सरैयागंज के श्याम बिहारी दूधवेवाला पर प्राथमिकी -68 लाख में तय हुआ था मकान व जमीन का सौदा-मोतीपुर के रहने वाले है विमल अग्रवाल -प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी नगर पुलिस वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: मोतीपुर के टाइल्स व्यवसायी विमल कुमार अग्रवाल से जमीन रजिस्ट्री के नाम पर पांच लाख रूपये की ठगी का मामला आया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 10:03 PM

-सरैयागंज के श्याम बिहारी दूधवेवाला पर प्राथमिकी -68 लाख में तय हुआ था मकान व जमीन का सौदा-मोतीपुर के रहने वाले है विमल अग्रवाल -प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी नगर पुलिस वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: मोतीपुर के टाइल्स व्यवसायी विमल कुमार अग्रवाल से जमीन रजिस्ट्री के नाम पर पांच लाख रूपये की ठगी का मामला आया है. उन्होंने नगर थाने में सरैयागंज निवासी श्याम बिहारी दूधवेवाला पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, विमल कुमार अग्रवाल कई साल से मोतीपुर में रहते है. उनका कहना था कि 5 सितंबर 2014 को सरैयागंज निवासी श्याम बिहारी से वार्ड 19 में 2.226 डिसमिल जमीन पर बने मकान का सौदा 68 लाख में तय किया था. उन्होंने पांच लाख रुपये एडवांस लेकर महदनामा बना दिया. वही पांच जनवरी 2015 तक जमीन का केवाला करा लेना तय हुआ. महदनामा बनाने के बाद उन्होंने उसी जमीन पर बने मकान में एक कमरा कार्यालय के उपयोग के लिए दे दिया. केवाला की तिथि नजदीक आने पर 20 दिसंबर को उन्होंने श्याम बिहारी को टोका, लेकिन वह दस-पंदह दिन का समय लेकर बात को टाल दिया. वे लगातार बहाना बनाते रहे. एक अप्रैल को जब अपने शुभचिंतकों के साथ उनसे मिलने गया, तो उन्होंने 15 अप्रैल को केवाला की तिथि निर्धारित की. इसी बीच चार अप्रैल को उन्होंने उनके कार्यालय का ताला तोड़ कर लाखों का सामान व नगदी गायब कर दिया. जब उनसे पूछताछ करने गया तो हत्या की धमकी दी. उन्होंने पांच लाख अग्रिम राशि को भी लौटाने से इनकार कर दिया. नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जमादार अरुण कुमार सिंह को अनुसंधान की जिम्मेवारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version