ताजदारे हरम कॉन्फ्रेंस 15 को

मुजफ्फरपुर. मोतीपुर प्रखंड के बरुराज स्थित दारुल उलूम रजवीया रिजवानुल उलूम की ओर से 15 को ताजदारे हरम कांफ्रेस का आयोजन किया जायेगा. जिसमें देश के प्रसिद्ध नामचीन उलेमा कराम व शोरा अजाम शिरकत करेंगे. कॉन्फ्रेंस की सरपरस्ती यूपी के मौलाना कारी उमर राजा कादरी रिजवी करेंगे. जबकि सदारत अलहाज ज्याउल मुजतबा कामिल हुसैनी शरीफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 10:03 PM

मुजफ्फरपुर. मोतीपुर प्रखंड के बरुराज स्थित दारुल उलूम रजवीया रिजवानुल उलूम की ओर से 15 को ताजदारे हरम कांफ्रेस का आयोजन किया जायेगा. जिसमें देश के प्रसिद्ध नामचीन उलेमा कराम व शोरा अजाम शिरकत करेंगे. कॉन्फ्रेंस की सरपरस्ती यूपी के मौलाना कारी उमर राजा कादरी रिजवी करेंगे. जबकि सदारत अलहाज ज्याउल मुजतबा कामिल हुसैनी शरीफ फरमायेंगे. इस मौके पर देश के नामचीन उलेमा कराम मौजूद रहेंगे. कांफ्रेंस के मुख्य व्यवस्थापक मौलाना शेर मोहम्मद रजवी कादरी ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां पूरे जोर शोर से की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version