मौसम की मार से लीची उत्पादक किसान निराश
कांटी, मौसम की ऑखमिचौनी ने क्षेत्र के लीची उत्पादक किसान के चेहरे पर मायुसी की एक लम्बी लकीड़ खींच दी है, धुप छॉव, बादलों की बुंदाबुांदी एवं तेज धुप से लीची उत्पादक किसान खासे परेषान है, पखनाहॉ निवासी किसान अवधेष प्रसाद सिंह, दिनेष प्रसाद सिंह, देवेन्द्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार दिवाकर, लालबाबु यादव कहते […]
कांटी, मौसम की ऑखमिचौनी ने क्षेत्र के लीची उत्पादक किसान के चेहरे पर मायुसी की एक लम्बी लकीड़ खींच दी है, धुप छॉव, बादलों की बुंदाबुांदी एवं तेज धुप से लीची उत्पादक किसान खासे परेषान है, पखनाहॉ निवासी किसान अवधेष प्रसाद सिंह, दिनेष प्रसाद सिंह, देवेन्द्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार दिवाकर, लालबाबु यादव कहते हैकि इस बार लीची में मंजर भी अपेक्षाकृत कम आया, वही जो आया वह मौसम की बेरूखी की भेंट चढ गया। कुल मिलाकर साल में एक बार किसानों की नगद आमदनी का एक प्रमुख सा्रेत सुखता नजर आ रहा है। किसान दिनेष सिंह बताते है कि 5 एकड़ लीची के पेड़ हैं, मौसम की मार से लाखो रूप्ये की क्षती हो गयी है, उनके नगद आय का एकमात्र जरिया लीची ही था। किसान संजीव कुमार दिवाकर बताते हैकि लीची से हुई नगदी आय से अन्य फसलों में पूॅजी लगाते थे इस बार मौसम की मार से लाखो की क्षति हुई है।किसान लालबाबु यादव बताते हैकि नगद आमदनी का मुख्य जरिया लीची था इस बार द्गा दे गया।