नगर प्रबंधक समेत अंचल व वार्ड इंस्पेक्टरों के वेतन पर लगी रोक

– सफाई कर्मियों का बैंक एकाउंट नहीं खोलने पर कार्रवाई- महापौर की नाराजगी के बाद वेतन रोकने का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के प्रबंधक राजेश कुमार झा, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह समेत सभी अंचल व वार्ड इंस्पेक्टरों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. गत दो सालों से निगम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 11:03 PM

– सफाई कर्मियों का बैंक एकाउंट नहीं खोलने पर कार्रवाई- महापौर की नाराजगी के बाद वेतन रोकने का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के प्रबंधक राजेश कुमार झा, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह समेत सभी अंचल व वार्ड इंस्पेक्टरों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. गत दो सालों से निगम के सभी सफाई कर्मियों का एकाउंट बैंक में खोलवाने का आदेश दिया गया था, लेकिन इन्होंने अबतक अपने-अपने वार्ड व अंचल के सफाई कर्मियों का खाता नहीं खोलवाया. महापौर वर्षा सिंह के कड़ी आपत्ति के बाद बुधवार को नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने पत्र जारी कर सभी जिम्मेदार अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर शेष बचे कर्मियों का बैंक एकाउंट खोलवाने को कहा है. साथ ही सभी के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. महापौर ने वेतन भुगतान में अनियमितता की शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त को सफाई कर्मियों को मिलने वाला मासिक भत्ता बैंक के माध्यम से भुगतान का निर्देश दिया था.