एइएस की पुष्टि से बच रहा स्वास्थ्य विभाग
नोडल प्रभारी ने कहा कि अभी एइएस का मरीज नहींमुजफ्फरपुर : हथौड़ी की दो वर्षीया नंदिनी को एइएस का मरीज मानने से स्वास्थ्य विभाग इनकार कर रहा है. एइएस की सरकारी पुष्टि के लिए नोडल पदाधिकारी बनाये गये डॉ सतीश कुमार का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है. नंदिनी का इलाज […]
नोडल प्रभारी ने कहा कि अभी एइएस का मरीज नहींमुजफ्फरपुर : हथौड़ी की दो वर्षीया नंदिनी को एइएस का मरीज मानने से स्वास्थ्य विभाग इनकार कर रहा है. एइएस की सरकारी पुष्टि के लिए नोडल पदाधिकारी बनाये गये डॉ सतीश कुमार का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है. नंदिनी का इलाज कर रहे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण शाह का कहना है कि नंदिनी एइएस की मरीज है. बच्ची का मेंजेंटाइटिस व मलेरिया को टेस्ट भी हुआ था. लेकिन दोनों में से कोई बीमारी नहीं निकली. विश्व स्वास्थ्य संगठन की परिभाषा के हिसाब से नंदिनी एइएस का शिकार हुई है. इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार है. जानकारी हो कि नंदिनी को उसके परिजनों ने मंगलवार को तेज बुखार व चमकी से पीडि़त होने पर डॉ अरुण शाह के नर्सिंग होम में भरती कराया था.केजरीवाल में भरती तन्नू की हुई छुट्टीएइएस के लक्षणों से पीडि़त होकर भरती हुई मोतीपुर की तन्नू की हालत में सुधार होने पर बुधवार को उसे केजरीवाल से छुट्टी कर दी गयी. केजरीवाल अस्पताल के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने कहा कि बच्ची को चमकी हो रही थी, लेकिन उसे एइएस नहीं था. ठीक होने पर उसकी छुट्टी कर दी गयी.