अब ब्लू एप्रोन में दिखेंगे निगम के सफाईकर्मी

फोटो – साढ़े पांच सौ सफाई कर्मियों को मिला एप्रोन – बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से दिया गया एप्रोन संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के सफाई कर्मी अब एक खास ड्रेस में दिखेंगे. बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से निगम ने अपने साढ़े पांच सौ सफाई कर्मियों को ब्लू एप्रोन (जैकेट) दिया है. बुधवार को महापौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 11:03 PM

फोटो – साढ़े पांच सौ सफाई कर्मियों को मिला एप्रोन – बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से दिया गया एप्रोन संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के सफाई कर्मी अब एक खास ड्रेस में दिखेंगे. बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से निगम ने अपने साढ़े पांच सौ सफाई कर्मियों को ब्लू एप्रोन (जैकेट) दिया है. बुधवार को महापौर वर्षा सिंह व नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रू प से सभी सफाई कर्मियों के बीच एप्रोन का वितरण किया. इस दौरान सफाई कर्मी काफी उत्साहित दिखे. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मियों की पहचान को लेकर उन्हें यह ड्रेस मुहैया कराया गया है. पहले चरण में एप्रोन दिया गया है. अगली बार उन्हें जूता, दस्ताना के साथ-साथ टोपी दी जायेगी. मौके पर पार्षद रामनाथ प्रसाद गुप्ता के अलावा नगर प्रबंधक राजेश कुमार झा, वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह, कौशल किशोर कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version