मरवन.कर्जा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर में विभिन्न संगठनों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर विहिप के विकास कुमार सिंह ने करजा थाने में लिखित आवेदन देकर मामले के जांच की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि गरिबों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है.बिजली का तार गिरने से नौ घर समेत पांच लाख रुपये की संपत्ति राख पारू.थाना क्षेत्रके गरिबा गांव में एक फूस के घर पर बिजली का तार गिरने से नौ घर समेत पांच लाख रुपये की संपत्ति राख हो गयी. विदित हो कि गरिबा गांव के भगत टोला निवासी रामचंद्र गोसाई के घर पर बिजली का तार गिरने से प्रेम गोसाई, विनोद गोसाई, रामनंदन गोसाई समेत नौ लोगों का घर जल गया. घटना की सूचना मिलने पर दारोगा शमसाद खान ने फायर बिग्रेड की टीम के सहयोग से आग बुझाने में सहयोग किया. घटना स्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी अजय कुमार ने गुरुवार तक पीडि़तों को राहत सामग्री वितरण का आश्वासन दियावेतनमान की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन पारू.नियोजित शिक्षक को वेतनमान की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर हजारों शिक्षक -शिक्षिकाएं धरना-प्रदर्शन करेंगे. उक्त बातें प्राथमिक विद्यालय संघ अंचल-2 के सचिव राजकिशोर सिंह ने बुधवार को दी. इस मौके पर उमेश चंद्र यादव, राजीव रंजन, जेता कुमार समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.
धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया
मरवन.कर्जा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर में विभिन्न संगठनों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर विहिप के विकास कुमार सिंह ने करजा थाने में लिखित आवेदन देकर मामले के जांच की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि गरिबों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है