अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा आज (मैट्रिक परीक्षा)

– पूर्व से निर्धारित केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से होगी परीक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के 45 केंद्रों पर गुरुवार को द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी (एनएलएच) की परीक्षा प्रथम पाली में होगी. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक होगी. पिछले महीने मैट्रिक परीक्षा के दौरान बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 12:03 AM

– पूर्व से निर्धारित केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से होगी परीक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के 45 केंद्रों पर गुरुवार को द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी (एनएलएच) की परीक्षा प्रथम पाली में होगी. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक होगी. पिछले महीने मैट्रिक परीक्षा के दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से उक्त विषय की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी हो गयी है. परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षक को सूचित कर दिया गया है. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर पूर्व से निर्धारित स्टैटिक मजिस्ट्रेट व दंडाधिकारी को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर जिला गोपनीय प्रशाखा में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में दूरभाष-2210755 पर लोग संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version